Browse songs by

pahalii nazar me.n hamane to apanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पहली नज़र में हमने तो अपना
दिल दे दिया था तुमको
पर तुमने देर लगाई
रुक-रुक के बात बढ़ाई

देखा तुम्हें तो हमने
सबसे नज़र उठा ली
खोने की चीज़ खो ली
पाने की चीज़ पा ली
हो, ओ सीधे न सही
घूम के सही मिल तो गये हैं
ला ला ला ला ला ...
पहलि नज़र में हमने ...

हमने तुम्हारी खातिर
क्या-क्या किए बहाने
हो, ओ असान नहीं मोहब्बत
अब तो ये बात मानी
हो, ओ छोड़ा नहीं दम
जैसे भी हो हम मिल तो गए हैं
ला ला ला ला ला
पहलि नज़र में हमने ...

लिखा था आस्मां पर
यूँ ही ये खेल होना
पहले नज़र उलझना
फिर दिल का मेल होना
हो, ओ छोड़ो ये गिले
जैसे भी मिले ... मिल तो गये हैं
ला ला ला ला ला ...
पहलि नज़र में हमने ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 07/31/1996
% Credits: Ashok Dhareshwar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image