pahalii nazar kaa tiir re lagaa
- Movie: Pehli Nazar
- Singer(s): Mukesh, Naseem Akhtar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Aah Sitapuri
- Actors/Actresses: Veena, Motilal
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
णसेएम:
पहली नज़र का तीर
रे लगा पहली नज़र का तीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
अल्लाह लगा पहली नज़र का
दिल था नाज़ुक टूट ग्या वो
दिल था नाज़ुक टूट ग्या वो
उन की क्या तक़सीर
हो लगा पहली नज़र का ...
हो
लाख संभाला मैं ने जी को
आंखों ने छुप के, छुप के, छुप के देखा किस्सी को
देखा किस्सी को
लाख संभाला मैं ने जी को
आंखों ने छुप के, छुप के, छुप के, देखा किस्सी को
देखा किस्सी को
दिल में बनी तसवीर
दिल में बनी तसवीर
हो लगा पहली नज़र का तीर ...
ंउकेश:
इश्क़ की मन्ना बर आने दो
गन्गा जमुना मिल जाने दो
मिल जाने दो
इश्क़ की मन्ना बर आने दो
गन्गा जमुना मिल जाने दो
जाग उठे तक़दीर
जाग उठे तक़दीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
रे लगा पहली नज़र का तीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
अल्लाह लगा पहली नज़र का तीर