pahalii baarish mai.n aur tuu
- Movie: Phool Aur Kaante
- Singer(s): Kumar Sanu, Anuradha
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Ajay Devgan, Madhu
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
पहली बारिश मैं और तू दूर से भीनी ख़ुश्बू आए
हो पहला मौक़ा मैं और तू इक दूजे से मिलने आए
अब क्या होगा अन्जाम ख़ुदा जाने
हो पहली बारिश मैं और ...
हो भीगा भीगा मौसम और तन्हाई
क़िस्मत से आज ऐसी बरसात आई
गले लग जाओ ना ऐसे शरमाओ ना
सावन में कैसे ये दूरी
हो पहली बारिश मैं और ...
हो आज फ़िज़ाओं में नशा बेहिसाब है
बादल में पानी है या के शराब है
महके हवा रितु भी हसीँ दिल ना बहक जाए कहीं
दूरी अभी है ज़रूरी
पहली बारिश मैं और ...