pahale pahale pyaar kii... mai.n tumako kyaa kahuu.N
- Movie: The Great Gambler
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Prem Chopra, Amitabh Bachchan, Neetu Singh, Utpal Dutt, Zeenat Aman
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ: पहले पहले प्यार की मुलाक़ातें याद हैं
मुझको तो तुम्हारी सारी बातें याद हैं
तुमको कैसे भूल गया दिल का ये अफ़साना
मैं तुमको क्या कहूँ
(हो ओ मैं तुमको क्या कहूँ
कि: दीवाना) २
कितने लोगों से मैं मिलकर भूल जात हूँ
आ: ये तो मैं जानति हूँ
कि: मेरी आदत है अक्सर मैं भूल जाता हूँ
आ: हा बाबा हा जानति हूँ
कि: कितने लोगों से मैं मिलकर भूल जात हूँ
मेरी आदत है अक्सर मैं भूल जाता हूँ
देखा फिर कुछ भूल गया मुझ्को याद दिलाना
मेरा क्या नाम है
आ: ये भी भूल गये
कि: हे मेरा क्या नाम है
आ: अन्जाना
मैं तुमको क्या कहूँ
कि: दीवाना
अच्छा मैं सब बातों का हिसाब रक्खूँगा
आ: याद रहेगा ना
कि: बिल्कुल
यादों और वादों की एक किताब रक्खूँगा
आ: देखो भूलना नहीं
कि: बिल्कुल नहीं
अच्छा मैं सब बातों का हिसाब रक्खूँगा
यादों और वादों की एक किताब रक्खूँगा
सबसे पहले इसमें तुम अपना नाम लिखाना
(तेरा क्या नाम है)२
आ: सुल्ताना
मैं तुमको क्या कहूँ
कि: दीवाना
Comments/Credits:
% Transliterator: Surma Bhopali % Date: 30 Jun 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan