pahalaa pahalaa pyaar hai
- Movie: Ham Aapke Hain Kaun
- Singer(s): S P Balasubramaniam
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Salman Khan
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
जान के भी अन्जाना
कैसा मेरा यार है ...
उसकी नज़र, पलकों की चिलमन से मुझे देखती, उसकी नज़र
उसकी हया, अपनी ही चाहत का राज़ खोलति, उसकी हया
छुप के करे जो वफ़ा, ऐसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है ...
वो है निशा, वो ही मेरी ज़िंदगी का भोर है, वो है निशा
उसे है पता, उसकी हाथों में मेरी डोर है, उसे है पता
सारे जहाँ से जुदा, ऐसा मेरा प्यार है
पहला पहला प्यार है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar