pa.D gaye jhuule saawan rut aa_ii re
- Movie: Bahu Begum
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus, Asha Bhonsle
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( पड़ गये झूले सावन रुत आई रे
पड़ गये झूले )-२
सीने में हूक उठे अल्लाह दुहाई रे
पड़ गये झूले सावन रुत आई रे
पड़ गये झूले
चंचल झोंकें मुँह को चूमें
बूँदें तन से खेले -२
पेंग बढ़ें तो झुकते बादल
पाँव का चुम्बन ले लें
पाँव का चुम्बन ले लें
पेंग बढ़ें तो झुकते बादल
पाँव का चुम्बन ले लें
हमको न भाये सखी ऐसी ढिटाई रे
पड़ गये झूले सावन रुत आई रे
पड़ गये झूले
गीतों का ये अल्लहड़ मौसम
झूलों का ये मेला -२
ऐसी रुत में हमें झुलाने
आये कोई अलबेले
आये कोई अलबेले
ऐसी रुत में हमें झुलाने
आये कोई अलबेले
थामे तो छोड़े नहीं नाज़ुक कलाई रे
पड़ गये झूले सावन रुत आई रे
पड़ गये झूले
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com