Browse songs by

paas hii meraa ghar hai ajii aa_i_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : पास ही मेरा घर है अजी आइए
एक प्याला चाय पी के जाइए
कु : अच्छा चाय क्या है खाना भी मैं खाऊँगा
पर आज नहीं मैं और किसी दिन आऊँगा
अ : पास ही मेरा घर है ...

आज मुझे daddyसे तुमको मिलवाना है
प्यार का रंग डाल के चाय पिलाना है
कु : आज मुझे एक दोस्त की शादी में जाना है
वादा किया है मैने वादा निभाना है
अपनी शादी का चक्कर चलाइए
अ : एक प्याला चाय पी के जाइए

मेरे घर में आपकी ऐसी ख़ातिर होगी
जो चीज़ आप कहेंगे फ़ौरन हाज़िर होगी
कु : जान गया क्यों घर में बुला रही हो तुम
शादी का कोई चक्कर चला रही हो तुम
जाल में ना मुझको फंसाइए
अ : एक प्याला चाय पी के जाइए

Comments/Credits:

			 % Transliterator: 
% Comments:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image