Browse songs by

paaraa paaraa hu_aa pairaahan\-e\-jaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


वो उन्हें याद करें जिसने भुलाया हो कभी
हमने उनको न भुलाया न कभी याद किया

पारा पारा हुआ पैराहन-ए-जाँ
फिर मुझे छोड़ गये चारागराँ

कोई आहट, न इशारा, न सराब
कैसा वीराँ है ये दश्त-ए-इम्काँ

वक़्त के सोग में लम्हों का जुलूस
जैसे इक क़ाफ़िला-ए-नौहागराँ

चार-सू ख़ाक़ उड़ाती है हवा
अस्तराँ, काबातराँ, तेग़-ए-रवाँ

कैसे घबराये हुए फिरते हैं
तेरे मोहताज़ तेरे दिल-गज़दाँ

Comments/Credits:

			 % This is also in Haseen Lamhen 5, and in Live In India
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image