Browse songs by

paa.nvarii diinhii.n, prabhuu nahii.n aaye, naino.n ke abhiraam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पांवरी दीन्हीं, प्रभू नहीं आये, नैनों के अभिराम -२
धन्य बनूँ जब दरशन देंगे, राम सकल गुणधाम -२

यही पांवरी तब तक हैं मम अन्तर काया राम -२
हा राम अन्तर काया राम
राम नाम के दो अक्षर हैं या है सीता-राम -२
राम-राम राजा-राम
सीता-राम राम-राम
राजा-राम राम-राम
सीता-राम राम-राम

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image