paagal hu_aa hu_aa hu_aa
- Movie: Kohraam/ The Explosion
- Singer(s): Jaspindar Narula, Shankar Mahadevan
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Tabu, Nana Patekar
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
पागल हुआ हुआ हुआ दीवाना हुआ हुआ हुआ
ओ जाने मुझे ये क्या हुआ
हां लड़का तू एक पटाखा लड़की मैं एक धमाका
दोनों के दिल हैं जवां
तूने ये दिल में झांका जुड़ गया दोनों का टांका
जाएगा अब तू कहां
पागल हुआ ...
जबसे मेरी आँख लड़ी है तबसे मेरी नींद उड़ी है
प्यार की मस्ती तुझे चढ़ी है फिर भी मुझसे दूर खड़ी है
इक नम्बर का तू झूठा है दिल मेरा तूने लूटा है
हाय तौबा ये नखरे तेरे होश उड़ा देगी तू मेरे
पागल हुआ ...
तूने किया है कैसा जादू लड़की हो गई है बेकाबू
कर लिया मैने तुझको राज़ी जीत गया मैं प्यार की बाज़ी
यार मेरे तू कर ले वादा प्यार करेगा हमसे ज्यादा
देखके तुझको दिल मेरा धड़के प्यार करूंगा सबसे बढ़के
पागल हुआ ...
तू चुम्बक है मुझको खींचे तू आगे मैं पीछे पीछे
मुश्किल कर दिया तूने जीना भूल गया मैं खाना पीना
तूने दिया है ऐसा झटका दिल होंठों पे आके अटका
वाह रे तेरे प्यार का लटका घूम रहा हूँ भटका भटका
पागल हुआ ...