Browse songs by

paagal ... sun zaraa itanaa savaal hai ... jhuum uThaa jo dil to

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पागल पागल पागल पागल
सुन ज़रा सुन ज़रा इतना सवाल है पागल पागल
हमको तो बता दे आज तेरा जो हाल है पागल पागल
हे सुन ज़रा ...

झूम उठा जो दिल तो हो गया मैं पागल पागल
मिल गई जो मंज़िल तो हो गया मैं पागल पागल
हरपल बरसती है एक मस्ती
दिल में है जैसे कोई हलचल
पागल पागल पागल पागल हे
झूम उठा जो ...

जिसे अपनाने को ये दिल बेताब था
दिल बेताब था जीना एक अज़ाब था
कल वो जो आरज़ू था कल वो जो ख़्वाब था
कल वो जो ख़्वाब था कैसा लाजवाब था
वो मिल गया है तो ग़म भी क्या है
दिल में है जैसे कोई हलचल
झूम उठा जो ...

कैसे मैं बताऊं मेरी कैसी मनमीत है
कैसी मनमीत है कैसी मेरी प्रीत है
मेरी धड़कनों का मेरी साँसों का वो गीत है
दीवाने दोस्तों की हे दुआएं आज लेले हे
हो तेरे रास्तों में हे लगें फूलों के मेले हे
न कोई उलझनें हों हे न हों कोई झमेले हे
तू अपना प्यार पाके हे सदा ख़ुशियों में खेले
इतनी दुआ दो के अब जो भी हो
हाथों से छूटे ना ये आँचल
झूम उठा जो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image