oy naukarii sarakaarii ... tumase shaadii kar ke bhii haay
- Movie: Jurrat
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Kumar Gaurav, Raj Kiran, Amrish Puri, Shatrughan Sinha, Anita Raj, Amala
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओय नौकरी सरकारी कर लाख जतन मैं हारी
तुमसे शादी कर के भी हाय मैं तो रही कुंवारी
अरे सुबह सवेरे काम पे जाए
देर से वापस शाम को आए
सारा दिन मुझको तड़पाए
जल गई घूंघट में ही हाय मैं तो लाज की मारी
तुमसे शादी कर के ...
तुझको सारे शहर का ग़म है
भूल गया तू मेरा बलम है
काम ज़्यादा फ़ुर्सत कम है
जाने कब आएगी हाय मेरे प्यार की बारी
तुमसे शादी कर के ...
इस दुनिया से दूर निकल के
प्यार की ठंडी आग में जल के
आजा अपना नाम बदल लें
मैं बुलबुल बन जाऊं तू बन जा आज शिकारी
तुमसे शादी कर के ...