om shaa.nti ... aa_e hai.n du_aa_e.n dene
- Movie: Jadugar
- Singer(s): Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Sapna Mukherjee
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Pran, Amitabh Bachchan, Jayaprada, Amrish Puri, Raza Murad, Aditya Pancholi
- Year/Decade: 1989, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओम शांति शांति ओम शान्ति शान्ति
हूहा -४ ( जैहो ) -४
हैं बहुत तरसे हैं दर्शन को ( आए हैं दूर से हम तो ) -२
आ कुछ देने को कुछ लेने को ( आए हैं दूर से हम तो ) -२
मुबारक हो मेरे सरकार मेरे सरकार आपकी तो ( जैहो ) -३
( आए हैं दुआएं देने आपकी बलाएं लेने
ज़िन्दगी हमारी ले लो ऐश करो खाओ खेलो ( जियो जी ) -५
हाँ जब तलक जी चाहे जियो जियो जी ) -२
होऊं पता अब चला है
यूँ क्यूँ हो गया ( ज़माना दीवाना तुम्हारा ) -२
हे हे बना दे कभी मिटा दे कभी तुम्हारा ज़रा सा इशारा
चले हुक़ूमत यहाँ तुम्हारी फ़िदा है तुमपे दुनिया सारी -२
क्या कहने आपकी तो अरे बोलो न ( जैहो ) -३
किसी को बना के जियो किसी को मिटा के जियो
हाँ किसी को बना के जियो किसी को मिटा के जियो
ज़िन्दगी हमारी ले लो ...
हे जो पहले कभी किसी ने न दी ( वो सौग़ात हम आज देंगे ) -२
तुम्हें उम्र भर दोबारा कहीं पुजारी ना ऐसे मिलेंगे
सैकड़ों बेचारे आए ज़िन्दगी के मारे आए
क्या कहने आपकी तो अरे बोलो न ( जैहो ) -३
लोग आते जाते रहें आप मुस्कुराते रहें
हाँ लोग आते जाते रहें आप मुस्कुराते रहें
ज़िन्दगी हमारी ले लो ...
ओम शांति