Browse songs by

of o jalataa hai bujahataa hai jalataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : ओफ़ ओ जलता है बुजहता है जलता है
अ अ कैसे
ओफ़ ओ मिटता है लुटता है मिटता है
अ अ हम पे
फिर भी मुशक़िल मुशक़िल ये दिल पाना
सुन ले

सो : हे
सहराओं से भी गुज़रूँ
दरियाओं से भी उभरूँ

हे
सहराओं से भी गुज़रूँ
दरियाओं से भी उभरूँ
तेरे लिये मैं गहरी वादी भी चूम लूँ

आ : सहरा में गुल ना खिलेगा
दरिया में दिया ना जलेगा
दीवाने वादियों में दिल ना मिलेगा

सो : ओफ़ ओ जल गया

आ : एक परछाईं जैसी हूँ मैं
सूरज ढलते ही छुप जाऊँ तो
अँधेरा छा जायेगा आ आ आ
सो : शोला जुनूं का आँखों में
रोशन दिल रातों में
फिर अँधेरा भी क्या कर पायेगा
आ : ज़िद करना है रीत तेरी
नाज़ुक प्रीत मेरी
रोक भी ले ख़ुद को
जीने भी दे मुझ को
सो : बस जा मेरी साँसों में
जी ले आ मेरी बाँहों में
हाय जल गया जल गया जल गया जल गया

आ : ओफ़ ओ जलता है बुजहता है जलता है
अ अ कैसे

सो : ओफ़ ओ जल गया मिट गया लुट गया
ओफ़ ओ तुम पे

आ : सहरा में गुल ना खिलेगा
दरिया में दिया ना जलेगा
दीवाने वादियों में दिल ना मिलेगा

सो : साँसों से ख़ुशबू उठने लगी
बाँहों में जब तू सजने लगी
तो देखे जहाँ
फिर ज़मीं आसमाँ क्या
आ : शरम से आँखें झुकने लगीं
मुझ से कुछ ये कहने लगीं
के ये क्या हो गया
कैसे बदला इरादा आ आ
सो : आख़िर दिल मजबूर हुआ
मेरे इश्क़ में चूर हुआ
मुझपे असर था तेरा
तुझपे है साया अब मेरा
आ : दूर अगर मैं जाऊँ तो
फिर बन जाये तू सूरज वो
जो जलता है बुझता है जलता है बुझता है
ओफ़ ओ

आ : ओफ़ ओ जलता है
सो : ओफ़ ओ जल गया जल गया
आ : ओफ़ ओ
ओफ़ ओ
सो : ओफ़ ओ जल गया
आ : जलता है
सो : मिट गया मिट गया मिट गया मिट गया
मिट गया मिट गया मिट गया
ओफ़ ओ जल गया

Comments/Credits:

			 % Producer: Vicky Films P. Ltd., Vivek Kumar
% Director: Ahmed Khan
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3451 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image