o.Dh lii chunariyaa tere naam kii ... pyaar kiyaa to Daranaa kyaa
- Movie: Pyaar Kiyaa To Darnaa kyaa
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Dharmendra, Salman Khan, Kajol, Kunika, Arbaaz Khan, Tiku, Anjala Zaveri
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
तेरे प्यार में डूब गए हैं हम खुद को ही भूल गए हैं ओ मेरे दिलदार
ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना क्या
प्यार किया तो डरना क्या जब प्यार किया तो डरना क्या
ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
ओढ़ ली चुनरिया ...
तन्हा तन्हा था ये दिल खोया खोया था ये दिल
बेचैनी का आलम था सूना मन का आंगन था
जब से तुम हो मिले मिट गए सब गिले
मैने भी ये तय किया है आएगी तेरी डोली मेरे ही अंगना
ओढ़ ली चुनरिया ...
तौबा तौबा ये आँखें कहती हैं सौ सौ बातें
जाने कैसा जादू है मेरा दिल बेकाबू है
रब से जब मांगा बस तुझे मांगा
प्यार की दुनिया चमका दे तू मुझको कंगना पहना दे तू
कर दे शगुन सजना
ओढ़ ली चुनरिया ...
