Browse songs by

o Tim kaa Timaa ... us paar saajan is paar dhaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को : ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा
ओ टिम का टिमा टिम्भा

उस पार साजन इस पार धारे
ले चल ओ माँझी किनारे किनारे
ले चल ओ माँझी किनारे -२

को : ओ कोड़ीया कोड़ीया कवलानी कवलानी -२

दूर यहाँ से गाँव पिया का
हाल न पूछे कोई जिया का -२
गहरा सागर और मैं अकेली
सूझें न कोई सहारे सहारे
ले चल ओ माँझी ...

को : ओ टिम का टिमा टिम्भा ...

लहरें देखूँ दिल लहराए -२
जल दरपन में पी मुस्काए -२
प्यासी अँखियाँ दोनों ये सखियाँ
हरदम करे हैं इशारे इशारे
ले चल ओ माँझी ...

को : ओ टिम का टिमा टिम्भा ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image