Browse songs by

o saraphirii ho diivaanii ... khud ko samajhe ##hero## ham

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे ओ सरफिरी हो दीवानी ओ सरफिरी -२
खुद को समझे heroहम नया नया make-upहर दिन -२
नखरा तो ( देखो जी ) -२
ओ सरफिरी ...

है वो copyक्या copyजिसका कोई coverना हो
वो लड़की क्या लड़की जिसका कोई loverन हो -२
कुड़ी मनचली -२
रसभरी तेरा मैं शरबत बना के ही पी लूँगा
ओ सरफिरी ...

अरे लेके हम scarfतेरा प्यार से हरदम चूमेंगे
प्यार का ये symbolहै दिल से लगाकर झूमेंगे -२
सोने की जलपरी -२
प्यार के जाल में तुझको फँसा के ही छोड़ूंगा
ओ सरफिरी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image