Browse songs by

o sa.nsaar banaane vaale ... hame.n itanaa bataa de bhagavaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ संसार बनाने वाले हो सबके भगवान
तुझे न आई लाज छीन कर एक कली के प्राण

हो ओ हमें इतना बता दे भगवान -२
यहाँ मरता है क्यों इनसान -२
तू देकर क्यों लेता है जान
यहाँ मरता है ...
हाय यहाँ मरता है ...

तू ही माटी से पुतला बनाता है -२
कई रंगों से उसको सजाता है
फिर बनाकर मिटाने में ओ देवता -२
कौन सी बढ़ी है तेरी शान
हमें इतना बता दे ...

तुझे भगवान होने का अभिमान है -२
सभी दुखियों के दुख से तू अनजान है
जब न आती है तुझको किसी पर दया -२
काहे कहलाए करुणानिधान
हमें इतना बता दे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image