o sanam tere ho ga_e ham pyaar me.n tere kho ga_e ham
- Movie: Ayee Milan Ki Bela
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Shashikala, Dharmendra, Saira Bano, Rajendra Kumar
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : ओ सनम तेरे हो गए हम प्यार में तेरे खो गए हम
ज़िन्दगी को ऐ हमदम आ गया मुसकुराना
र : ओ सनम तेरे हो गए हम प्यार में तेरे खो गए हम
मिल गया मुझको ऐ सनम ज़िन्दगी का बहाना
ल : दो भटकते राही आ मिले मंज़िल पर
र : दो दिलों की कश्ती आ लगी साहिल पर
ल : मुकुराते जाएँ इक संग दो मुक़द्दर
ओ सनम तेरे हो गए ...
र : रात चुप सुनती है ये हँसी अफ़साना
ल : देखते हैं तारे बस गया वीराना
र : चाँद को शरमा दे आपका शरमाना
ल : ओ सनम तेरे हो गए ...
र : सूनेपन में अचानक कोई पंछी बोला
ल : जाग कर सपने से दिल किसी का डोला
र : रात की रानी का किसने घूँघट खोला
ल : ओ सनम तेरे हो गए ...