Browse songs by

o sanam ... mai.n tujhe pukaaruu.N sanam\-sanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ओ सनम -३
मैं तुझे पुकारूँ सनम-सनम सनम-सनम -२
सु : मैं तेरे लिये हूँ तेरी क़सम तेरी क़सम
दो : ओ सनम -४

र : अभी-अभी आँखों ने क्या किया रे -२
सु : आँखों ने आँखों को चूम लिया रे -२
र : फिर क्यूँ न पुकारूँ सनम-सनम सनम-सनम -२
दो : ओ सनम -४

सु : अभी-अभी दिल ने ख़बर सुनाई -२
र : आँखों ने आँखों से कर ली सगाई -२
सु : अब शौक़ से कह लो सनम-सनम सनम-सनम -२
दो : ओ सनम -४

सु : लिखी थी क़िसमत में जुदाई -२
टूट गई आँखों की सगाई -२
र : अब तुम मुझको याद न करना
मेरी क़सम फ़रियाद न करना

जाने वाले चले गये -२
हम कहते रह गये सनम-सनम सनम-सनम -२
ओ सनम -४

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image