Browse songs by

o saajan dekh is duniyaa se kyaa\-kyaa le ke jaate hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं -२
तेरे क़दमों में मरने की तमन्ना ले के जाते हैं
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं
ओ साजन देख

तुम्हीं से प्यार करने की तमन्ना ले के आये थे -२
तुम्हीं से प्यार करने की तमन्ना ले के जाते हैं -२
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं
ओ साजन देख

ये दुनिया प्यार के क़ाबिल न थी -२
हम किस तरह मिलते -२
मिलेंगे फिर कभी बस ये तमन्ना ले के जाते हैं -२
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं
ओ साजन देख

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image