o saajan dekh is duniyaa se kyaa\-kyaa le ke jaate hai.n
- Movie: Do Sitare
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Premnath, Suraiyya, Dev Anand
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं -२
तेरे क़दमों में मरने की तमन्ना ले के जाते हैं
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं
ओ साजन देख
तुम्हीं से प्यार करने की तमन्ना ले के आये थे -२
तुम्हीं से प्यार करने की तमन्ना ले के जाते हैं -२
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं
ओ साजन देख
ये दुनिया प्यार के क़ाबिल न थी -२
हम किस तरह मिलते -२
मिलेंगे फिर कभी बस ये तमन्ना ले के जाते हैं -२
ओ साजन देख इस दुनिया से क्या-क्या ले के जाते हैं
ओ साजन देख