o ruuThe huye bhagawaan tumako kaise manaa_uu.N
- Movie: Sindoor
- Singer(s): Amirbai
- Music Director: Khemchand Prakash
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Mehmood, Paro, Kishor Sahu, Gulab, Shamim, Rajendra
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ रूठे हुये भगवान -३
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
( तू ही नहीं सुनता तो किसको
हाल सुनायूँ ) -२
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
तूफ़ान में डाली से कली टूट रही है -२
इक आस थी वो आस भी अब छूट रही है -२
इस टूटी हुई आस को लेकर कहाँ जाऊँ -२
लेकर कहाँ जाऊँ
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान -२
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
दिल कहता है बेटे के लिये जान भी देकर -२
इक माँ का तड़पता हुआ दिल हाथ में लेकर -२
मैं रोती तड़पती तेरे दरबार में आऊँ -२
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
जब जाग उठे मेरे तड़पने से तेरा दिल -२
दामन को पकड़ कर ये पुकारेगा मेरा दिल -२
दिल तोड़ ही देना था तो क्यूँ माँ को दिया दिल
क्यूँ माँ को दिया दिल
दुनिया की हर इक माँ का तुझको दर्द सुनाऊँ -२
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान
तुमको कैसे मनाऊँ -२
ओ रूठे हुये भगवान