Browse songs by

o priyaa suno priyaa mere naino.n me.n raho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ आ
ओ प्रिया सुनो प्रिया सुनो प्रिया सुनो प्रिया
ओ प्रिया सुनो प्रिया मेरे नैनों में रहो प्रिया
सपने जो देखे हैं मैने तुम भी तो देखो प्रिया
ओ प्रिया ...

बहकी हुई हवाएं कहती हैं हम भी गाएं
प्यार के जो गीत हैं
बहता नदी का पानी कहता है ये कहानी
जन्मों के हम मीत हैं हाय
ओ प्रिया सुनो प्रिया जब भी मैं जन्मूं ये हो प्रिया
जाऊं किसी भी दिशा में
पाऊं तुम्ही को प्रिया हो प्रिया
ओ प्रिया ...

कितना मधुर है जीवन कितना समय है पावन
खोए हैं हम चाह में
कितनी शांत हैं घड़ियां कितनी कुंवारी कलियां
खिल रही हैं राह में हाय
ओ प्रिया सुनो प्रिया चाहें कोई रुत भी हो प्रिया
महकी रहें प्रेम कलियां
और तुम महको प्रिया ओ प्रिया
ओ प्रिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image