Browse songs by

o priitam pyaare chho.D chalii ghar\-baar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ प्रीतम प्यारे
छोड़ चली घर-बार
तुझसे दूर तुझसे दूर

भर आये नैना
नैन-नैन का प्यार
जब से दूर जब से दूर

( क्यूँ आफ़त सर पे मोल ले
तू मेरे वास्ते
तू अपने महल में राज कर
मैं अपने रास्ते ) -२
तुझ को सुख हो तो
मुझको पिया परदेस भी
मन्ज़ूर है मन्ज़ूर

( करती थी तुझको प्यार मैं
बदनामी ले चली
चोरी-चोरी का खेल था
जुरमाना दे चली ) -२
इक दिल था मेरा
वो भी ठोकरें खा के
चकनाचूर चकनाचूर

( फागुन में होली खेलना
सावन में झूलना
जब-जब चमकेगा चाँद तू
मुझको ना भूलना ) -२
मेरे टूटे मन में
अभी तुम्हारा प्यार
है भरपूर है भरपूर

ओ प्रीतम प्यारे
छोड़ चली घर-बार
तुझसे दूर तुझसे दूर

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image