o o o chaa.Ndanii aayaa hai teraa diivaanaa
- Movie: Jaanam Samjhaa Karo
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Salman Khan, Urmila Matondkar
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ ओ ओ चाँदनी आया है तेरा दीवाना
ओ ओ ओ चाँदनी सुनो तो जान-ए-जानां
पर ये तो बता मुझे चाँदनिया
ये कैसे हुआ मेरी चाँदनिया
कहीं चैन न दे मुझे दिल की लगी
तेरे पीछे फिरे लिए दिल की लगी
रुक तो कहां चली
ओ ओ ओ चाँदनी ...
क्यूं हो खफ़ा इतने ऐ हुज़ूर
हमसे कहो हो गया क्या कुसूर
बोलो कुछ तो बोलो लहराती मेरी दामिनी हो
हाय हाय पर ये तो बता ...
हाय ये समां जैसे ख्वाबों की ज़मीं
मिलके चलो खो न जाना तुम कहीं
वरना फिरोगी रोती अकेली मेरी कामिनी हो
हाय हाय पर ये तो बता ...