o nii.nd na mujhako aaye
- Movie: Post Box No. 999
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Hemant Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
हे: ओ नींद न मुझ को आए,
दिल मेर घबराए
चुप के चुप के, कोई आ के,
सोया प्यार जगाए
ल: ओ नींद ...
हे: सोया हुआ सँसार है,
सोया हुआ सँसार
मैं जागूँ यहाँ,
तू जागे वहाँ,
एक दिल में दर्द दबाए
दो: ओ नींद ...
ल: एक बीच में दीवार है,
एक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ,
तू तड़पे वहाँ,
हाय चैन जिया को नहीं आए
दो: ओ नींद ...
हे: मैं हूँ यहाँ बेक़रार
तू है वहाँ बेक़रार
मैं गाऊँ यहाँ
तू गाये वहाँ
दिल को दिल बहलाए
दो: ओ नींद ...
Comments/Credits:
% Transliterator: David Anthny Windsor