Browse songs by

o nach le o chal taal\-taal nach le

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


द : ओ नच ले
न न नच ले
ओ चल ताल-ताल नच ले
ओ सोणिये हीरे-मोतिये
ओ चल हाथ थाम चक ले

ओ नच ले नच ले
ओ चल ताल-ताल नच ले
ओ सोणिये हीरे-मोतिये
ओ चल हाथ थाम चक ले

डरना क्या
को : ओय ओय
द : हम तेरे
को : ओय ओय
द : हैं रब्बा
संग तेरे

को : ओ
द : नच ले

वे सैयाँ
को : सैयाँ
द : वे सैयाँ

कु : धरती का ज़र्रा मैं
अ.म्बर का है तारा वो
फिर भी ये मेल हो गया
ख़ामोश थी वो हसीं
हमने भी कहा नहीं
आँखों में ही खेल हो गया

को : ओ ओ पा पा ईया
हा आ पा पा ईया

द : वे सैयाँ
कु : धरती का ज़र्रा मैं
अ.म्बर का है तारा वो
फिर भी ये मेल हो गया
ख़ामोश थी वो हसीं
हमने भी कहा नहीं
आँखों में ही खेल हो गया

द : ये है क़माल-ए-उल्फ़त
नाज़ाँ है दिल पे क़ुदरत
ज़ंज़ीर ना दीवारें
ना रोके कोई ताक़त
मिलन की धुन जो लगे
तो फिर दुनिया ना दिखे
जले हों शोले राहों में
लगे हों काँटे पाँओं में
सोचना क्या
फिर तो चले वहाँ जहाँ लै चला हमदम

ओ नच ले
ओ न न नच ले
ओ चल ताल-ताल नच ले
ओ सोणिये हीरे-मोतिये
ओ चल हाथ थाम चक ले

डरना क्या
को : आहा आहा
द : हम तेरे
को : आहा आहा
द : हैं रब्बा
संग तेरे
डरना क्या

को : oh yeah. I hate you.-४

कु : तेरी निगाहों का साया मिला मुझे
तो मिली हैं ये सारी ख़ुशियाँ
तेरी दुआओं से ही मेरे अरमानों की भी
अब तो सजेगी दुनिया

द : है फ़र्ज़ ये हमारा
और हाँ सदा रहेगा
को : ओ ओ ओ
द : उट्ठी जो तुझपे तलवार
सर अपना ही कटेगा
छड अब सारे बवाल
अच्छा सा महूरत निकाल
बना के तुझको दुलहा
चलेंगे तेरे ससुराल
बाजे ढम-ढम ढोल
और नचा बैंड सबको छम-छम

नच ले

ओ नच ले
न न नच ले
चल ताल-ताल नच ले
सोणिये हीरे-मोतिये
ओ चल हाथ थाम चक ले

डरना क्या
हम तेरे
हैं रब्बा
ओ संग तेरे

ओ न न नच ले
ना जा नच ले
ओ आजा नच ले
च च चक ले
ओ न न नच ले
च च चक ले
न न नच ले
ओ च च चक ले
ओ नच ले
हो नच ले

को : नच ले

Comments/Credits:

			 % Producer: Vicky Films P. Ltd., Vivek Kumar
% Director: Ahmed Khan
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3451 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image