Browse songs by

o merii ##mummy## o mere ##daddy## aapakaa pyaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ मेरी mummyओ मेरे daddyआपका प्यार आपका प्यार -२
आपके ही चरणों में हैं चारों धाम चारों धाम

आप ही में ब्रह्मा आप ही में है विष्णु -२
आप ही में महेश जी आप ही को मैं पूजूँ
हो आप ही में महेश जी आप ही को मैं पूजूँ
है प्रार्थना भगवान से हर जनम में हो आपका प्यार
ओ मेरी mummyओ मेरे daddyआपका प्यार आपका प्यार

यही ऋण है ऐसा जो सेवा कर के चुकाए -२
धन और धौलत से भी इसका मूल्य चुका ना पाए
हो धन और धौलत से भी इसका मूल्य चुका ना पाए
सेवा करूँ मैं हर जनम में बस यही है अरमान
परमपिता से यही प्रार्थना करूँ मैं बारम्बार
ओ मेरी mummy

Comments/Credits:

			 % Producer: Sarthak Movies, Sakshi Creations, K G Sharma, Sunil Tiwari, Director: Sunil Tiwari
% Audio: Crescendo Music Pvt Ltd
% Cassette: Bass Deluxe 00000010433, Cost: Rs 40/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image