Browse songs by

o merii dilarubaa tuu dil ke kariib hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


प्रेम प्रेम प्रेम
ओ मेरी दिलरुबा तू दिल के करीब है तेरा प्यार मेरा नसीब है
ओ मेरे दिलरुबा तू दिल के करीब है तेरा प्यार मेरा नसीब है
ओ मेरी दिलरुबा ...

न जाने दिल किस पर आए सोच के प्रेम किया न जाए
राज़ है ये कोई समझ न पाए हाल कहां तक दिल का छुपाए
प्यार तेरा मेरे दिल में छुपा है तू मेरी क्या है सबको पता है
मेरा दिल मेरी जां मेरा चैन मेरी आरज़ू
मुझको तो सनम कब से तेरी जुस्तजू
यह दर्द-ए-जिगर ओ जाने क्या चीज़ है
तेरा प्यार मेरा नसीब ...

घर में रहूं या बाहर जाऊं तुझको कभी भूल न पाऊं
हाल में
चीर के दिल तुझे
तेरे बिना मुझको नहीं जीना तेरे बिना ज़िंदगी नहीं जीना
मैं जियूं या मरूं मेरी जां बता क्या करूं
चाहत में तेरी यूं ही कब तक आहें भरूं
तू मेरा हमदम तू मेरा हबीब है
तेरा प्यार मेरा नसीब ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image