Browse songs by

o merii bahanaa pahanaa_uu.N tujhako gahanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : ओ मेरी बहना पहनाऊँ तुझको गहना
तुझे दुल्हनिया बनाऊँ ऐसा दूल्हा ढूँढ के लाऊँ
हो सभी तरह से सयाना पर एक आँख से काना
बे : ना-ना रे भैया ऐसा ब्याह करूँ ना भैया
मु : ओ मेरी बहना ...

तू कजरा डाल आँखों में तेरा दूल्हा एक लाखों में
हर बात तेरी मानेगा तेरे दिल को पहचानेगा
वैसे तो मरद है असली पर दाँत हैं उसके नक़ली
बे : ना-ना रे भैया ऐसा ब्याह करूँ ना भैया
मु : ओ मेरी बहना ...

जब घर से तू जाएगी तेरी याद बहुत आएगी
वहाँ प्यार मिलेगा इतना हम सबको भूल जाएगी
लेकिन विश्वास है मुझको
मेरे जन्म-दिवस पर बहना तू निश्चय ही आएगी
बे : ओ मेरे भैया
मु : ओ मेरी बहना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image