Browse songs by

o mere Dholanaa o mere saajanaa ... mai.n terii ho ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हो हो हो आ आ
ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना
मैं तेरी हो गई इशक़ विच खो गई

ओ मेरे ढोलना ओ मेरे साजना
मैं तेरा हो गया इशक़ विच खो गया

कसम लूं मैं रब की कसम ले तू रब की
कभी इक दूजे का न दामन छोड़ना
ओ मेरे ढोलना

मेरा दिलबर सोणा है सोणे को ना खोना है ओ
इन बाहों में जीना है मिल के जुदा ना होना है
ज़रा सी खुशियां हैं ज़रा सा ग़म भी है
समझ के जान-ए-मन ये नाता जोड़ना
ओ मेरे ढोलना

मैं राजा तू रानी हो ऐसी प्रेम कहानी हो
ओ होंठों पे मुस्कानें हों आँखों में ना पानी हो
तू दिल में रहती है ये धड़कन कहती है
कहा जो भी तूने वो फिर से बोल ना
ओ मेरे ढोलना
मैं तेरी हो गई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image