o maarii koyal ne aisii kuuk
- Movie: The Hero
- Singer(s): Jaspindar Narula, Shardool Sikander
- Music Director: Uttam Singh
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Priyanka Chopra, Preity Zinta, Kabir Bedi
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज : ओ मारी कोयल ने ऐसी कूक -२
माहिया मैंनू याद आ गया
हाय माहिया मैंनू याद आ गया
हो मेरे दिल में उठी एक हूक -२
माहिया मैंनू याद आ गया -२
स : यादों की चली बन्दूक
हो यादों की चली बन्दूक
माहिया मैंनू याद आ गया
मारी कोयल ने ऐसी कूक -२
माहिया मैंनू याद आ गया
ज : हो मेरे दिल में उठी एक हूक
माहिया मैंनू याद आ गया -२
स : ( गलियों से गीत गाते ग़ुज़रे बंजारे
दुनिया में सारे इस इश्क़ दे मारे ) -२
कोई आशिक़ हाय कोई आशिक़ हाय कोई आशिक़ ते कोई माशूक़
माहिया मैंनू याद आ गया
हाय माहिया मैंनू याद आ गया
ज : ( बन्द थीं जिस में मेरी सारी मजबूरियाँ
जिस में रखे थे सारे ग़म सारी चूड़ियाँ ) -२
आज खोला ओ हो आज खोला ओ ओ आज खोला जो वो सन्दूक
माहिया मैंनू याद आ गया
स : यादों की चली बन्दूक
ओ यादों की चली बन्दूक
माहिया मैंनू याद आ गया
ज : हो मारी कोयल ने ऐसी कूक
माहिया मैंनू याद आ गया
स : माहिया मैंनू याद आ गया
ज : ना मैं बेवफ़ा ना उसने की बेवफ़ाई
स : ना मैं बेवफ़ा ना उसने की बेवफ़ाई हाय
ज : ( मेरे बीच आ गई ) -२ रब्बा तेरी ख़ुदाई
स : चंगा कीता नहीं हाय
ज : ओ चंगा कीतो नहीं
स : ओ चंगा कीता नहीं
दो : चंगा कीता नहीं तू सुलूक
माहिया मैंनू याद आ गया होय
माहिया मैंनू याद आ गया
ज : ओ यादों की चली बन्दूक
स : ओ यादों की चली बन्दूक
दो : माहिया मैंनू याद आ गया
ज : हो मारी कोयल ने ऐसी कूक
माहिया मैंनू याद आ गया हाय
स : ओ मेरे दिल में उठी एक हूक
मेरे दिल में उठी एक हूक
माहिया मैंनू याद आ गया आ आ
ज : माहिया मैंनू याद आ गया हाय
दो : माहिया मैंनू याद आ गया -२
Comments/Credits:
% producer: Time Movies, Nanjibhai Shah, Dhirajlal Shah, Pravin Shah, Hasmukh Shah % director: Anil Sharma % audio: Time Magnetics (India) Ltd, time@bom4.vsnl.net.in % cassette: TFC-002 Stereo, Cost: Rs 40/-, CD: % website: www.theherothefilm.com
