Browse songs by

o maa.njhii re, apanaa kinaaraa, nadiyaa kii dhaaraa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ मांझी रे, अपना किनारा, नदिया की धारा है
ओ मांझी रे ...

साहिलों पे बहने वाले
कभी सुना तो होगा कहीं, ओ ...
हो, कागज़ों की कश्तियों का
कहीं किनारा होता नहीं
हो मांझी रे ... मांझी रे
कोई किनारा जो किनारे से मिले वो,
अपना किनारा है ...
ओ मांझी रे ...

पानियों में बह रहे हैं
कई किनारे टूटे हुए ओ ...
हो, रास्तों में मिल गए हैं
सभी सहारे छूटे हुए ...
कोइ सहारा मझधारे में मिले वो,
अपना सहारा है ...

ओ मांझी रे, अपना किनारा, नदिया की धारा है
ओ मांझी रे ...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Ashish S Bokil (abokil@hubcap.clemson.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image