Browse songs by

o kalii anaar kii na itanaa sataa_o

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ कली अनार की न इतना सताओ
प्यार करने की कोई रीत बताओ
कली अनार की न ...

ओ ग़ुन्चे गुलाब के न बतियाँ बनाओ
पहले किसी को दिल में बिठाओ

अँखियाँ गुलाबी रंगीं शबाब
हमको पिलाए प्यार की शराब
पढ़ लो हमारे दिल की किताब
इसमें लिखा है प्यार का जवाब
भरी बहार में शोर न मचाओ
प्यार का उसूल है घर में बुलाओ
कली अनार की न ...

कर लो कभी तो हँस के दो बातें
काटे कटें न बिरहा की ये रातें
आओगे जिस दिन ले के बारात
दे देंगे हाथ
किसी के प्यार को प्यार से सजाओ
जीवन भर का साथ निभाओ
प्यार करने की ...

दिल का भँवरा तुम पर निसार
मेरे चमन की तू है बहार
बतियाँ तुम्हारी रस की फुहार
हमने सुनी दिल गए हार
छोटी-छोटी बातों पर जी न जलाओ
प्यार करने की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image