o kaalii Topii vaale zaraa naam to bataa
- Movie: Kali Topi Lal Rumal
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Agha, Shakeela, Kumkum, K N Singh, Chandrashekhar
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ : ओ काली टोपी वाले ज़रा नाम तो बता
र : ओ गोरे गोरे गालों वाली काम तो बता
आ : मोहे वो नाम बता दूर ही रह के
तोहे पुकार सकूँ ( मैं वो ही कह के ) -२
र : वो ही बताने का ईनाम तो बता
आ : ओ काली टोपी वाले ...
र : छम छम के तीर चले ( दिल हुआ घायल ) -२
फिर एक बार सुनूँ ( गोरी तेरी पायल ) -२
आ : पायल सुनाने का ईनाम तो बता
र : ओ गोरे गोरे गालों वाली ...
आ : तुम भी वही हो बाबू हमें ना बनाओ
र : तुमको भी देख लिया जाओ जी जाओ
आ : जाऊँगी जाने का ईनाम तो बता
ओ काली टोपी वाले ...