o jisakaa saathii hai bhagavaan
- Movie: Aastik
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Narayan Dutt
- Lyricist: S P Kalla
- Actors/Actresses: Shahu Modak, Paro, Minakshi, B M Vyas, Nagpal, Anand Joshi
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ओ जिसका साथी है भगवान
उसको क्या रोकेगा आँधी और तूफ़ान
गगन चूर हो जाए ज़मीं चाहे धरती में धंस जाए
तूफ़ानों की गोद में चाहे सारा जग खो जाए
पाँव न रुकने पाए
ओ जिसका साथी ...
जिसके शीश पे हाथ हज़ारों छू ना कोई पाएगा
हरि नाम से पर्वत तिनका बन जाएगा
धूल में मिल जाएगा
ओ जिसका साथी ...
भक्त-हरि का बन्धन तो ज्यों दीपक और बाती
उसी ज्योति से ये जलती है उसमें ही मिल जाती
देह अमर
ओ जिसका साथी ...
