Browse songs by

o jaaniyaa nigaahe.n na churaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ जानिया निगाहें न चुरा
बस देख प्यार से बिन मांगे दे दूं जां
मैने यह क्या देख लिया मैने यह जान लिया

क्या है मेरे यार तेरा प्यार क्या है वफ़ा
मुझे न था ये पता तेरी ये भोली अदा देगी मुझे भी कभी धोखा
ओ जानिया ...

तुझे क्या हुआ जान-ए-जिगर बदल गई क्यों तेरी नज़र
कर मेरा यकीं ओ बेरहम तू मेरा जानम मेरा सनम
जो हुआ उसको भूल जा अब तो मान ले कहा मेरा
ओ जानिया ...

जानता हूँ मैं तेरी ये अदा चाल न ये चल जाल न बिछा
कैसे कर लूं मैं तेरा यकीं हुस्न बेवफ़ा कभी नहीं
होना होगा जो मेरा होगा वो
तुझे है ज़ालिम क्या ये जाने तू कहां
ओ जानिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image