o jaane vaale jaa_o na ghar apanaa chho.D ke
- Movie: Mother India
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Raj Kumar, Nargis, Rajendra Kumar, Sunil Dutt, Kumkum, Kanhaiyalal
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ जाने वाले जाओ न घर अपना छोड़ के
माता बुला रही है तुम्हें हाथ जोड़ के
हम सबको छोड़कर अब जाते हो तुम कहाँ
उजड़ी है लाख फिर भी है धरती तुम्हारी माँ
दुनिया में सुख न पाओगे दिल माँ का तोड़ के
ओ जाने वालों ...
ठहरो पुकारती है तुम्हारी ज़मीं तुम्हें
लौट आओ माँ की हाय लगे ना कहीं तुम्हें
रुक जाओ माँ की हाय लगे ना कहीं तुम्हें