o jaan\-e\-man jaan\-e\-jaanaa ... mujhe kuchh kahanaa hai
- Movie: Mujhe Kuchh Kehna Hai
- Singer(s): Sonu Nigam, KayKay
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amrish Puri, Kareena Kapoor, Rinki Khanna, Tushar Kapoor
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ओ जान-ए-मन जान-ए-जाना ढूँढे तुझे दिल दीवाना
चाहत की बेचैनियों को मुश्किल है दिल में छुपाना
इतने दिन चुपचाप रहा अब और नहीं चुप रहना है
मुझे कुछ कहना है
मौसम बदलता रहा ये दिल मचलता रहा
तेरे खयालों में मैं दिन रात जलता रहा
दर्द-ए-जुदाई का गम मुझ को और नहीं अब सहना है
मुझे कुछ कहना है
हद से गुज़र जाऊँ ना पल में ठहर जाऊँ ना
यूँ ही तड़पते हुए बिन तेरे मर जाऊँ ना
दे के लहू अपने इस दिल का तेरी रगों में बहना है
मुझे कुछ कहना है
गुँचा है गुल है मौसम-ए-बहार है
सब आ चुके हैं तेरा इन्तज़ार है
आ जा आ जा आ जा
मुझे कुछ कहना है
ला ला ला
मेरी आँखों में दिलबर तेरा चेहरा छुपा है
मैने इन धड़कनों पे नाम तेरा लिखा है
ढूँढता हूँ बहाने तू कहीं तो मिले
जान-ए-मन आशिक़ी के हों शुरू सिलसिले
आ जा आ जा आ जा
हूँ हूँ मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है
अपनी दीवानगी को मैं छुपाता रहा
दर्द-ए-दिल को हमेशा मैं दबाता रहा
चैन लेने ना देती बेकरारी मेरी
होश में रहने ना दे अब खुमारी तेरी
आ जा आ जा आ जा
मुझे कुछ कहना है
