o hasiino ... merii ##Lottery## lag jaane waalii hai
- Movie: Holi Ayee Re
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Rahman, Balraj Sahni, Mala Sinha, Rajendra Nath, Kumud Chugani, Premendra
- Year/Decade: 1970, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ हसीनो
ओ हसीनो तुमने सदियों आशिक़ को तड़पाया
अब तो तुमको झुकना होगा मेरा ज़माना आया
छुट्टी करके छोड़ूँगा
क्यूँकि मेरी Lotteryलग जाने ए वाली है
ओ मेरी Lotteryलग जाने ए वाली है
ओ हसीनो
कारों में इक कार सुनी है कार सुनी इम्पाला -२
अरे इम्पाला में तुझे बिठाकर घूमेगा दिलवाला
चूड़ी ले दूँ, साड़ी ले दूँ, बंगला ले दूँ, बाड़ी ले दूँ
बच्चे की एक गाड़ी ले दूँ
डोली ला के छोड़ूँगा
क्यूँकि मेरी Lotteryलग जाने ए वाली है
ओ मेरी Lotteryलग जाने ए वाली है
ओ हसीनो
मुल्कों में इक मुल्क सुना है मुल्क सुना अमरीका
Hi you, How are you? Very pleased to meet you
मुल्कों में इक मुल्क सुना है मुल्क सुना अमरीका
अरे अमरीका में शादी होगी honeymoonअफ़्रिका
धूम मचा के छोड़ूँगा
क्यूँकि मेरी Lotteryलग जाने ए वाली है
ओ मेरी Lotteryलग जाने ए वाली है
result, lottery result-२
हाय
हाय रे
नहीं लगी -२
हाय मेरे ढाइ लाख
अरे हाय मेरे पाँच लाख
अरे हाय मेरे छः लाख
हाय मेरी इम्पाला रे