Browse songs by

o Dholaa Dhol ma.njiiraa baaje re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे -२
काली छींट का घाघरा नजारे मारे रे
ओ ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे
पग पायल में बांध लूं चाँद सितारे रे
ओ ढोला ढोल मंजीरा ...

तन गागर से छलक रहा है गोरी तेरा रूप -२
इस यौवन की चाँदनी और इन नैनों की धूप
ओ ढोला ढोल मंजीरा ...

मैं दीवानी तब ये जानी क्या होता है प्यार
मन के द्वारे पर जब आया कोई सजीला यार
ओ ढोला ढोल मंजीरा ...

प्रेमनगर का जोगी हूँ मैं थाम ले मेरा हाथ
अरे चाहे जिधर ले जाओ जोगी अब जोगन है साथ
ओ ढोला ढोल मंजीरा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image