o bichha.De hu_e saathii jiyuu.N kaise bataa de
- Movie: Hulchul
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Mohammed Shafi Niyazi
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Balraj Sahni
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : ओ बिछड़े हुए साथी जियूँ कैसे बता दे
उजड़ी हुई दुनिया को मेरी आ के बसा दे -२
र : ओ बिछड़े हुए साथी न रो-रो के सदा दे
फ़रियाद तेरी और मेरा ग़म न बढ़ा दे
ल : ग़म तेरी जुदाई के उठाए नहीं जाते -२
दुश्वार है जीना मुझे ( मरने की दुआ दे ) -२
ओ बिछड़े हुए साथी ...
र : हँस-हँस के मेरी याद में दिन काट दे ग़म के -२
मुमकिन है कि तक़दीर कभी ( हमको मिला दे ) -२
ओ बिछड़े हुए साथी ...
