o baliye o baliye chal chaliye kahaa.N chale.n
- Movie: Azad
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Usha?
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल: ओ बलिये ओ बलिये चल चलिये
उ: कहाँ चलें
ल: आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ -२
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
उ: आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ -२
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
ल: बलिये ओ बलिये चल चलिये
उ: इस जग की रीत है झूठे मीत न कोई किसी का -२
ल: यहाँ सबकी प्रीत है झूठी -२
मीत न कोई किसी का
यहाँ क्या रहना क्यूँ ग़म सहना
उ: यहाँ क्या रहना क्यूँ ग़म सहना
चल दूर यहाँ से चलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
ल: बलिये ओ बलिये चल चलिये
ल: ( ये दुनिया नफ़रत का घर बार प्यार न जाने कोई
उ: ज़माना मतलब का है यार प्यार न जाने कोई ) -२
ल: ले मेरा हाथ आ मेरे साथ
दो: ले मेरा हाथ आ मेरे साथ
चल दूर यहाँ से चलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
ल: बलिये ओ बलिये चल चलिये
