Browse songs by

o ba.De bevafaa hai.n ye husn vaale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ बड़े बेवफ़ा हैं ये हुस्न वाले -२
पर तेरी बात कुछ और है
बड़े बेख़बर हैं ये इश्क़ वाले -२
पर मेरी बात कुछ और है
बड़े बेवफ़ा हैं ...

मिट गया जिसपे ये हो गए मेहरबाँ
हुस्न वालों की बस यही दास्ताँ
कैसे-कैसे ना जाने दीवाने दिल
इन्हीं बेवफ़ाओं ने तोड़ डाले
बड़े बेवफ़ा हैं ...

तू कहीं जान-ए-मन रूठ जाना नहीं
ज़िक्र तेरा ये तेरा फ़साना नहीं
भोली-भाली है इनकी सूरत मगर
बड़े संग-दिल हैं ये भोले-भाले
बड़े बेवफ़ा हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image