Browse songs by

o aanewaale ruk jaa ko_ii dam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ओ आनेवाले रुक जा कोई दम
रस्ता घेरे है बहार लाखों ग़म
ओ आनेवाले आनेवाले

आ मैं तुझे आँखों मे बसा लूँ
रंग भरे आँचल मे छुपा लूँ
तुझ पे लुटा दिल-जान ओ नदान
ओ शरमानेवाले
शरमानेवाले रुक जा कोई दम
रस्ता घेरे है बहार लाखों ग़म
ओ आनेवाले आनेवाले

निखड़ा हुआ हैं रात का जादू
बिखड़ी हुई है ज़ुल्फ़ों की ख़ुशबू
दिल का इशारा पहचान मैं क़ुरबाँ
ओ तड़पानेवाले
तड़पानेवाले रुक जा कोई दम
रस्ता घेरे है बहार लाखों ग़म
ओ आनेवाले आनेवाले

पायल की झंकार मे खो जा
सपनों के संसार मे खो जा
रह जा यहीँ पे महमान कहा मान
ओ तरसानेवाले
तरसानेवाले रुक जा कोई दम
रस्ता घेरे है बहार लाखों ग़म
ओ आनेवाले आनेवाले

आनेवाले - ५

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: April 17, 2002
% Availablity: HMV CD Daag/Devdaas sdtrk
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image