Browse songs by

nuktaachii.n hai Gam\-e\-dil usako sunaaye na bane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image




नुक्ताचीं है, ग़म-ए-दिल उसको सुनाये न बने
क्या बने बात जहाँ बात बनाये न बने -२

मैं बुलाता तो हूँ उसको मगर ऐ जज़्बा-ए-दिल -२
उस पे बन जाये कुछ ऐसी
उस पे बन जाये कुछ ऐसी कि बिन आये न बने -२
नुक्ताचीं है, ग़म-ए-दिल उसको सुनाये

बोझ वो सर पे गिरा
बोझ वोह सर से गिरा है, कि उठाये न उठे
काम वो आन पड़ा है के बनाये न बने -२
नुक्ताचीं है, ग़म-ए-दिल उसको सुनाये

इश्क़ पर ज़ोर नहीं
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब
के लगाये न लगे
के लगाये न लगे और बुझाये न बने -२
नुक्ताचीं है, ग़म-ए-दिल उसको सुनाये

Comments/Credits:

			 % Credits: U.V. Ravindra
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image