Browse songs by

nikammaa kiyaa is dil ne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


निकम्मा किया इस दिल ने इस दिल ने किया है निकम्मा
आशिक़ी चाहता है ज़िंदगी उजाड़ता है
रोके रुके ना कभी ये किसी की कहाँ मानता है
o yeah

यादों में खोया रहता है वादों में डूबा रहता है
मुश्क़िलें पैदा करता है बड़ा बदनाम करता है
निकम्मा किया इस दिल ने ...

I love your eyes, I love your name
I love your smile, I love your face
मगर क्या करें बहुत problemहै यार

धड़कनें करती हैं कैसा हल्ला
क्या कहें तुमसे हम खुल्लम खुल्ला
दूरियाँ नज़दीकियाँ भी गुम हो जाती हैं
सब कुछ मिटाता है
निकम्मा किया इस दिल ने ...

I love your lips, I love your hair
I love your legs, I love your cheeks
but forget it

ख़ाम ख़ाह आँख में आँसू लाए
और कभी चाहतें भी बरसाए
जीने को हराम कर दे मरना सिखाता है ये
क़यामत लाता है
निकम्मा किया इस दिल ने ...

I love your touch, I love your voice
I love your smile, I love your heart
oh yeah

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image