nii.nd u.D rahii hai ... ye kyaa ho rahaa hai
- Movie: Kuch Khatti Kuch Meethi
- Singer(s):
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1999?, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नींद उड़ रही है चैन खो रहा है
जान जा रही है ये क्या हो रहा है
ये क्या हो रहा है ये क्या हो रहा है
ऐसे ना मुझे देखो मेरा दिल धड़क रहा है
नींद उड़ रही है ...
खुश्बू खुश्बू बातें तेरी महका महका चेहरा तेरा
तेरी बाहें तेरी नरमी साँसों की ये भीनी गर्मी
बारिश की बूंदों में सागर की लहरों में तुम हो सनम
दीवानी हो गई हूँ ऐसा लग रहा है
जान जा रही है ...
धड़कन मेरी सुन लो जानम कहती क्या है सोचो जानम
तुमसे रिश्ता इतना गहरा दो ही पल में सदियों जैसा
नग़मों में साजों में दिल में तुम हो सनम
दिल के मंदिरों में तेरा दीप जल रहा है
नींद उड़ रही है ...