Browse songs by

niilaa aasamaa.N so gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नीला आसमाँ सो गया


ओस बरसे रात भीगे होंठ थर्राये
धड़कने कुछ कहना चाहे कह नहीं पाये
ये तनहाई, ये मैं और तुम
ज़मीं भी हो गयी गुमसुम
नीला आसमाँ सो गया


मेरी बाहों में शरमाके लजाके ऐसे तुम आये
कि जैसे बादलों में चाँद धीरे धीरे आ जाये
हवा का गीत मध्यम है
समय की चाल भी कम है
नीला आसमाँ सो गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image