nigaaho.n se shart\-e\-vafaa liiji_egaa
- Movie: Subaha Sham
- Singer(s):
- Music Director: Subal Dasgupta
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Devbala, Purnima, Jamuna, Indu Mukherjee, Prathamesh Barua
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
निगाहों से शर्त-ए-वफ़ा लीजिएगा
इशारों से दिल में बुला लीजिएगा
मुहब्बत को उल्फ़त बना लीजिएगा
मेरी चाहतों को छुपा लीजिएगा
यह महफ़िल है रंगीं-मिज़ाजों की बस्ती
यहाँ दामन-ए-दिल बचा लीजिएगा
शराब-ए-मुहब्बत से भर-भर के साग़र
लगी आग दिल की बुझा लीजिएगा
जवानी की मस्ती भरी शोख़ियों में
मेरी हसरतें भी छुपा लीजिएगा
मेरी जान है और मुहब्बत की दुनिया
बता दीजिए आप क्या लीजिएगा
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #104 under Geetanjali #94